NCP Chief Sharad Pawar की देर रात की गई 'Endoscopy', हालत स्थिर | वनइंडिया हिंदी

2021-03-31 594

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मंगलवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एंडोस्कोपी की गई है, उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत के बारे में अपडेट देते हुए एनसीपी नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि ऑपरेशन के बाद शरद पवार ठीक हैं, उनके गॉल ब्लैडर से पथरी को हटा दिया गया है, फिलहाल चिंता की बात नहीं हैं, वो कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

NCP chief Sharad Pawar underwent an endoscopy at Breach Candy Hospital in Mumbai late on Tuesday and was admitted to the hospital after complaining of stomach ache. Giving an update about his condition, NCP leader and state health minister Rajesh Tope said that Sharad Pawar is fine after the operation, stones have been removed from his gall bladder, at the moment there is nothing to worry about skilled doctors Are under surveillance.

#SharadPawar #NCP

Videos similaires